वाराणसी/देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. सीएम वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में भाग लेने गए हैं. आज हो रही इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. सीएम धामी ने अमित शाह से मुलाकात की. बैठक से पहले सीएम धामी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट की. सीएम धामी ने कहा कि आज वाराणसी में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में उत्तराखंड से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को रखने जा रहा हूं. सीमांत राज्य होने के नाते हमारी प्राथमिकता सीमाओं की सुरक्षा, अंतरराज्यीय समन्वय, पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव दिलाना है. बैठक में आपदा प्रबंधन, परिवहन, स्वास्थ्य, पर्यटन अवसंरचना और राज्य हित के अन्य मुद्दों पर केंद्र व अन्य राज्यों के साथ सार्थक चर्चा की जाएगी.
सीएम धामी का वाराणसी दौरा: सीएम धामी वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने भी गए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है. इससे पहले वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले. सीएम धामी ने उन्हें हरिद्वार में होने जा रही आगामी कांवड़ यात्रा के संबंध में की जा रही तैयारियों से अवगत कराया.
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने गए सीएम धामी: सीएम धामी ने बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की पूर्व संध्या पर ज्ञान एवं अध्यात्म की पावन धरा वाराणसी में उत्तर प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट हुई.
इस अवसर पर उन्हें पवित्र चारधाम का प्रसाद भेंट किया. इस मुलाकात के दौरान यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, अन्य मंत्री और पार्टी संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे.
इसके साथ ही सीएम धामी ने वाराणसी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय से भी मुलाकात की. सीएम ने कहा कि दोनों मुख्यमंत्रियों से विभिन्न समसामयिक विषयों पर सारगर्भित चर्चा के साथ ही उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड के चारों धामों का पवित्र प्रसाद भेंट किया.
सीएम धामी ने काल भैरव मंदिर में भी पूजा पाठ की. उन्होंने एक्स पर लिखा-
देवराजसेव्यमानपावनांघ्रिपङ्कजं
व्यालयज्ञसूत्रमिन्दुशेखरं कृपाकरम्।
नारदादियोगिवृन्दवन्दितं दिगंबरं
काशिकापुराधिनाथकालभैरवं भजे॥
सीएम धामी ने काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में पूजा की: वाराणसी प्रवास के दौरान काशी कोतवाल श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन एवं पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्री काल भैरव जी से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति एवं राज्य की प्रगति के लिए प्रार्थना की।
