देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सुबह 11:00 बजे से सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 28 जून को पंचायत चुनाव की संशोधित चुनावी अधिसूचना जारी किए जाने के बाद ये पहली मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है.
धामी कैबिनेट की बैठक: पिछले हफ्ते हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मानसून सत्र की तिथियां और स्थान का निर्धारण किया जाने को लेकर सीएम धामी को अधिकृत किया गया था. ऐसे में आज चल रही मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मानसून सत्र के तिथियां और स्थान को लेकर चर्चा हो सकती है. दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने हर हफ्ते मंत्रिमंडल की बैठक करने का निर्णय लिया है. इसके चलते हर हफ्ते बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की जा रही है.
हर हफ्ते होती है कैबिनेट की बैठक: हर हफ्ते मंत्रिमंडल की बैठक आहूत करने की मुख्य वजह यही है कि कई बार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो पाती है. ऐसे में अगर हर हफ्ते मंत्रिमंडल की बैठक होगी, तो प्रस्ताव पर विस्तृत रूप से चर्चा हो सकेगी. इसी क्रम में 2 जुलाई यानी आज बुधवार को धामी मंत्रिमंडल की बैठक चल रही है. इसमें तमाम विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है.
इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा: संभावना जताई जा रही है कि महिला नीति पर भी मंत्रिमंडल बैठक में चर्चा की जा सकती है. दरअसल, महिला नीति का प्रस्ताव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से पहले ही तैयार किया जा चुका है. इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया को सरल बनाए जाने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है कि परिवार रजिस्टर नकल के जरिए भी अब आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकेंगे. इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ट्रांसफर प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने संबंधित प्रस्ताव पर भी मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है. इसके अलावा, रोगी कल्याण समिति पर भी मुहर लगा सकती है. रोगी कल्याण समिति के तहत प्रदेश के ब्लॉक स्तर पर समिति गठित की जाएगी.
